देवास । वह लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं; प्रेस और सोशल मीडिया के माध्यम से हाथ जोड़कर घरों से न निकलने का महत्व समझा रहे हैं; धर्म गुरुओं से संदेश दिलवा रहे हैं और सकारात्मक वातावरण बना रहे हैं ।
देवास मे कलेक्टर डाक्टर श्रीकांत पाण्डेय और एस पी कृष्णावेणी देसावतु जनता की सुरक्षा,सेवा और जागरुकता के लिए निरंतर सक्रिय रहकर अपना कर्तव्य पालन कर रहे हैं । दोनो अधिकारी अपने अधिनस्थों को जनता से अच्छे व्यवहार का सबक सिखा रहे हैं , सायकल भी चला रहे हैं ,आवश्यक सेवाएं भी अनुशासित व्यवस्था से जनता को दिलवा रहे हैं और इस कठिन समय मे समर्पित होकर सेवाएं देने वालों का हौंसला भी बढ़ा रहे हैं ।
कलेक्टर और एस पी ने चिकित्सकों , प्रेस,पब्लिक ,समाजसेवी और व्यपारियों सहित धर्म गुरुओं से भी समन्वय बनाया और देवास मे सभी को जागरुक भी बनाया ।
प्रशासनिक पहल पर देवास सकारात्मक सहयोग से अनुकरणीय उदाहरण बन गया है । दैनिक उपयोगी वस्तुओं की समस्याओं का समाधान भी हो रहा है और आपसी तालमेल के प्रशंसनीय परिणाम सामने आ रहे हैं । सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने प्रधानमंत्री राहत कोष मे एक करोड़ रुपये और एक माह का वेतन देकर जनसेवा मे भी सक्रिय हैं । विधायक गायत्रीराजे पवार द्वारा सावधान रहने का मार्गदर्शन भी किया जा रहा है ।
सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए बस्तियों मे भोजन और जरुरी सामान बंटवाया जा रहा है ।
प्रशासन-पुलिस के सकारात्मक सहयोग से ही जनसेवा करने वाले अनेक संगठन भी सक्रिय हैं । संकट के इस समय को भी आपसी समन्वय ने शक्ति और आत्मविश्वास मे परिवर्तित कर लिया है जिसका परिणाम सफलता के रुप मे सामने आ रहा है ।
शाकिर अली दीप