शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

प्रशासन सहित नागरिकों ने राहत की सांस ली है। 22 अप्रैल को भेजे सभी 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव : संक्रमित महिला व पति का सेंपल दुबारा जाँच को भेजा संक्रमित महिला के बच्चे भी नेगेटिव

    बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)    जिले के रहवासियों के लिए यह अच्छी खबर है कि मलकापुर निवासी जिस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद 22 अप्रैल को एहतियातन आल ईज वेल हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य जिन 44 लोगों के सेंपल जांच के लिये भेजे थे उन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है।
संक्रमित महिला के बच्चों की जो वर्तमान में जिला बुलढाणा में हैं उनकी रिपोर्ट भी वहां नेगेटिव आयी है।
अब संक्रमित महिला एवं उसके पति का सेंपल पुनः जांच के लिए भेजा गया है रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जायेगा।
अब सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने से कहीं न कहीं नागरिकों ने राहत की सांस ली है।


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...