मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

प्रतिदिन एक हजार से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा रहा है स्वादिष्ट भोजन 


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु लॉकडाउन घोषित किया गया। इसके चलते जरूरतमंद व्यक्ति, बेसहारा, निराश्रित व्यक्तियों को आसानी भोजन उपलब्ध हो सके। इस दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा केन्द्रीयकृत किचन शेड में प्रतिदिन लगभग 1500 भोजन पैकेट तैयार कर वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भी 1500 जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए आलू, बेगन और टमाटर की मिस्क सब्जी और रोटी के पैकेट तैयार कर वितरित किये गये। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी द्वारा बताया गया कि आज शाम के भोजन में मटर पूलाव के पैकेट तैयार कर वितरित किये जायेगे।
   जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा जिले के समस्त सम्मानीय नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि जैसा कि आप सभी जानते है कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है जिसका 20 अप्रैल, 2020 तक कड़ाई से पालन किया जाना है। इसके बाद स्थिति को देखते हुए व्यवस्था की जायेगी। अर्थात जरूरतमंदों के लिए स्थापित सामुदायिक किचन शेड निर्धारित लॉकडाउन 3 मई, 2020 तक अपनी सेवाएं देगा। सभी से निवेदन है कि वे स्वेच्छानुसार सहयोग प्रदान करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...