मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

सैनेटाईजर, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, सिध्दी फोग आदि के स्प्रे छिडकांव रात्रिकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ, प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर एवं फायर फायटर वाहन से सैनेटाईजर का छिडकांव किया जा रहा


 बुरहानपुर-  नगर परिषद शाहपुर द्वारा में डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती लाॅकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये हर्षोल्लास के साथ मनाई गई एवं नगर में साफ-सफाई कराकर इनमें सैनेटाईजर, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, सिध्दी फोग आदि के स्प्रे छिडकांव रात्रिकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ, प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर एवं फायर फायटर वाहन से सैनेटाईजर का छिडकांव किया जा रहा है।
निकाय क्षेत्र शाहपुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी महामारी को मात देने के लिए लोग घरों में लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड रहे है, वही निकाय के अधिकारी, कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे है इसलिए इन्हें कोरोना वाॅरियर्स नाम दिया गया है। मु.न.पा.अधिकारी एवं सफाई दरोगा स्वयं सैनेटाईजेशन छिडकांव का निरीक्षण कर रहे है ताकी नगर में कोरोना वायरस के खतरे का हराया जा सके।



प्रतिदिन नगर में सैनेटाईजेशन का कार्य युध्द स्तर पर हो रहा है, इस कारण जनता से काफी सहयोग प्राप्त मिल रहा है, वार्ड वासी श्री मुरलीधीर चैधरी, श्री हरीश देशमुख  निकाय के कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर को कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुर रखने के लिए अधिकारी कर्मचारी सुबह-श्याम अपनी सेवा दे रहे है, स्वच्छता निरीक्षक श्री बालू जंजालकर एवं स्वच्छ भारत अभियान के एम्बेसेडर लाॅ. श्री मनिष महाजन ने सभी नागरिकों से अपिल की है अपने घरों में एवं लाॅकडाउन का पालन करें।



बुरहानपुर से अनिल महाजन की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...