गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के इमाम ने मुस्लिम समाज जनों का माना आभार*

 


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के इमाम हजरत सैयद इकराम उल्लाह बुखारी ने लाक डाउन में पवित्र त्योहार शबे बरात की रात अपने घरों में नमाज अदा करने पर उन्होंने बुरहानपुर के सभी मुस्लिम जनों का आभार माना है । हजरत सय्यद इकरामुल्लाह बुखारी ने अपने बयान में कहा कि शुक्रगुजार हूं, मेरे उन तमाम बुरहानपुर  के मुसलमान भाइयों का जिन्होंने लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करते हुए, "शबे बारात" के मौके पर अपने घरों में ही नमाज़ पढ़ी, इबादत की।
और मुल्क़ में फैली इस महामारी से निजात के लिए दुआएं भी की।
मैं भी दुआ करता हूं कि अल्लाह जल्द से जल्द इस महामारी को हमारे हिन्दुस्तान से दूर करे, और आइंदा कभी ऐसी महामारी हमारे ऊपर ना आये। उन्होंने
बुरहानपुर  पुलिस प्रशासन का भी दिल से शुक्रिया जो इस मुश्किल घड़ी में हम सभी की सुरक्षा के लिए सराहनीय फ़र्ज़ निभा रही है। हजरत सय्यद इकराम उल्लाह बुखारी ने अपील की कि देशहित में अपने घरों पर ही रहें और इस महामारी से निजात पाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा दुआएँ करें। खुश रहे अपने लिए, अपनो के लिए।
अल्लाह आपको सलामत रखे (अमीन)।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...