शनिवार, 18 अप्रैल 2020

सुनहरी कबड्डी क्लब बुरहानपुर के संस्थापक रहमत उल्लाह उस्ताद का निधन


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) नियामतपुरा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सेठ मोहम्मद अली गुलाम अली ने बताया कि मोहल्ला नियामतपुरा के प्रसिद्ध बुजुर्ग व्यक्ति और सुनहरी कबड्डी क्लब के संस्थापक रहमतुल्लाह उस्ताद (85) का 17 अप्रैल 20 को प्रातः 7:00 निधन हो गया। वह मस्जिद सिकंदर शाही के नियमित नमाजियों में शामिल रहते थे। लाक डाउन के कारण उनके जनाजे की नमाज घर के बाहर, फकडू जी लोहार के सामने, नियामतपुरा, बुरहानपुर में उनके भतीजे मोहम्मद ईसा मोहम्मद इस्माइल सरदार ने अदा करवाई। उनका जनाजा दिन में प्रशासकीय अनुमति से दिन में 11:00 बजे उठाया गया जिसमें प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई संख्या में सीमित लोगों ने शिरकत की तथा दाई अंगा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया । मरहूम के पुण्य लाभ(सवाब) के लिए 17 अप्रैल को शाम 5:00 बजे कुरान पाक का पाठ भी आयोजित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता इनाम अंसारी गब्बू सेठ ने बताया कि ठेला मजदूरी करके वह अपना जीवन यापन करते थे । अपनी अभी रुचि के अनुरूप कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने सुनहरी कबड्डी क्लब की स्थापना लगभग तीन दशक पूर्व की थी । इस के बैनर तले वर्षों तक शहर के कई मोहल्लों की टीमों की प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के साथ-साथ वह आजीवन इस संस्था से संबद्ध होकर उस्तादी का फर्ज निभाते रहे । दिवंगत के परिवार में उनकी विधवा, दो लड़के और दो लड़कियां हैं। सुनहरी कबड्डी कलब के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने श्री उस्ताद के निधन पर अपना शोक व्यक्त करते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति निरूपित करते हुए एक ईश्वर से उन्हें मोक्ष प्रदान करने के साथ ईश्वर से उनको जन्नत में स्थान देने की दुआ की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...