शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को मिलेगी फ्री रिफिलिंग ..... हरदा मे पर्याप्त मात्रा में सिलेंडर उपलब्ध....  हितग्राही न करें पैनिक बुकिंग.....


हरदा 03 अप्रैल/जिला आपूर्ति अधिकारी हरदा ने हितग्राहियों से अपील की है कि वे घबरायें नहीं जिले में घरेलू गैस सिलेण्डर की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। हितग्राही रिफिल प्राप्त करने के लिये पैनिक बुकिंग का सहारा न ले और अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम एवं शोरूम पर न जाये।
 हितग्राही कोविड-19 को देखते हुए करेंसी नोटों की अनावश्यक हैण्डलिंग से बचने के लिये जहा तक संभव हो डिजिटल भुगतान के माध्यम से ही रिफिल का भुगतान करें। एल.पी.जी. इमरजेंसी हैल्पलाइन 1960 चालू है।           
            जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत लाभान्वित परिवारों के लिये मुफ्त रिफिल की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत लाभार्थी 14.2 किलो एल.पी.जी. सिलेण्डर घरेलू गैस सिलेण्डर के प्रतिमाह हकदार होंगे। लाभार्थी को मुफ्त गैस सिलेण्डर खरीदने के लिये अप्रैल 20 तक 1 रिफिल लागत का पूरा आरएसपी उनके लिंक्ड बैंक खाते में स्थानांतरित करनें का निर्णय लिया गया है। अगली रिफिल बुक कराने के पश्चात ही उस सिलेण्डर की राशि उनके खाते में स्थानांतरित की जावेगी। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के उपरांत ही अगला रिफिल बुक कर सकता है। लाभार्थी गैस कंपनी इंडियन आयल- 7588888824, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम - 9222201122 पर एसएमएस/व्हाट्सएप्प तथा भारत पेट्रोलियम - 7710955555 पर मिस्ड कॉल आधारित रिफिल बुकिंग आईवीआरएस या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करा सकते है।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...