बुधवार, 6 मई 2020

बुरहानपुर जिले के ग्राम खामनी में मक्के की फसल जलकर हुयी खाक ।


शाहपुर ( मनीष महाजन  ) :- बुरहानपुर जिले में शाहपुर तहसील के ग्राम खामनी में खेत में खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी । ग्राम खामनी के किसान ने खेत में मक्के की फसल लगायी थी । जिले में जहाँ कोरोना के चलते सभी परेशान है वही दूसरी और किसान भी इस महामारी की परेशानी से नही बच पा रहे है । जिले के ग्राम खामनी के किसान सोपान चौधरी ने खेत में मक्के की फ़सल लगायी थी । खेत में लगी मक्के की फसल  शार्ट सर्किट के चलते जलकर खाक हो गई, यही नही, किसान सोपान चौधरी ने बताया कि लगभग 80000 हजार रूपये का मक्का था जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया  और पशुओं का चारा भी नहीं बचा । किसान ने कहा मक्के की फसल में ड्रिप डाली गई थी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रूपये थी  , शॉर्ट सर्किट के कारण ड्रिप का भी नुकसान हो गया है । 
               शाहपुर से मनीष महाजन की रिपोर्ट ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...