मंगलवार, 19 मई 2020

बुरहानपुर जिले में कोरोना से जंग लड़ रहे यह 19 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर को लौटे, बुरहानपुर वासियों को दिया यह संदेश


स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन का किया आभार व्यक्त बुरहानपर 19 मई, 2020 - निम्बोला निवासी 60 वर्षीय कुसुम आनंद ने कोरोना से जंग की लड़ाई जीत कर लोगो तक यह मैसेज पहूचायाँ हैं कि नियमित दवाओं के सेवन एवं सावधानियाँ अपना कर हम इस वायरस को मात दे सकते हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के निरंतर प्रयासो से कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होकर फिर एक साथ 19 मरीज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किए गए है। इन सभी व्यक्तियों के उपचार के पश्चात् सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, सीएमएचओ डॉ.एम.पी.गर्ग, डॉ. प्रतीक नवलखे, डॉ. थवानी सहित स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा तालियां बजाकर सम्मान के साथ इन्हें अपने-अपने घर की ओर रवाना किया गया। 60 वर्षीय कुसुम आनंद सहित अब्दूल जावेद, नंदकिशोर महाजन, मोहम्मद शकील, योगेश महाजन, समीर खान, शरवन वानखेडे, पार्वती बाई, अयातुल्ला, शेख अनीस, अब्दुल मौसीन, अभिलाषा सिंग, रितुराज नितिराज सिंह ठाकूर, निहीतराज, देवेश्वर, नम्रता रजाने, किशोर भंगाले, शिवा जंगाले तथा अमोल रजाने ने कोरोना को मात देकर खुशी से घर वापसी की। स्वस्थ्य होने पर बुरहानपुर वासियों को अपने संदेश में कहा कि आप सभी घबराये नहीं, यदि किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं है तो आगे आकर बताये तथा अपनी जांच अवश्य कराये। क्योंकि कोरोना सिर्फ एक बीमारी है जिसका सही समय पर उपचार होने तथा समय पर दवाई लेने से स्वस्थ्य हो सकते है। इसलिए घबराये नहीं जिला प्रशासन का सहयोग करें जिससे बुरहानपुर कोरोना मुक्त हो सके। सभी ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन तथा जिला प्रशासन की निगरानी और मार्गदर्शन में तथा स्वास्थ्य स्टाफ के निस्वार्थ सेवा भाव के चलते सेंटर में उचित समय पर सटीक इलाज किया जा रहा है। सभी ने स्वास्थ्य स्टाफ एवं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि, वे घर जाने को लेकर बहुत उत्साहित एवं खुश है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...