बुधवार, 27 मई 2020

बुरहानपुर जिले में कोरोना योद्धाओं द्वारा कोरोना को हराकर अपने घरों की ओर वापसी का सिलसिला लगातार जारी आज फिर जिला अस्पताल से 18 कोरोना योध्दा स्वस्थ होकर घर लौटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, सीएमएचओ डॉ.एम.पी.गर्ग, डॉ.श्री थावानी, सिविल सर्जन डॉ.श्री शकील, डॉ.प्रतीक नवलखे सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा तालियों से किया सम्मान


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)-बुरहानपुर जिले में कोरोना को हराकर स्वस्थ मरीजों का अपने घरों की ओर वापसी का सिलसिला जारी है। जिले में आज जिला अस्पताल से 18 मरीज स्वस्थ्य होकर खुशी-खुशी होकर घर लौटे। ऐसे ही सिलसिला जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हम कोरोना को हराकर बुरहानपुर जिले को मुक्त कर सकेंगे। जिला कलेक्टर एवं दंडाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने कहा कि बुरहानपुर फिर मुस्कुराएगा की थीम पर आप सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें एवं घर में रहे, स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहे और जिला प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर जिले में वर्तमान समय में कुल 80 एक्टिव मरीज है जो कि शीघ्र ही स्वस्थ्य होकर अपने घर को लौटेगे। उल्लेखनीय है कि आज जिला अस्पताल से 18 मरीजों को कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब तक जिले में कुल 200 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। सभी जिले वासियों से अनुरोध है कि घबराएं नहीं जांच के लिए आगे आए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, सीएमएचओ डॉ.एम.पी.गर्ग, डॉ.श्री थावानी, सिविल सर्जन डॉ.श्री शकील, डॉ.प्रतीक नवलखे सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा तालियों के सम्मान के साथ सभी स्वस्थ मरीजो रवाना किया गया।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...