रविवार, 3 मई 2020

बुरहानपुर जिले में कोरोना का कहर- संक्रमितों की संख्या बढकर हुई 35 , संक्रमितों में 16 माह का अबोध भी शामिल

बुरहानपुर- आज की सुबह बुरहानपुर के लिए एक और बुरी खबर लेकर आयी है । आज जिले में कोरोना संक्रमित पाजिटिव लोगों का आंकडा 18 से बढकर 35  हो गया है । प्रशासन द्वारा अब कंटेनमेंट एरिया बढाकर और सख्ती कर दी है।


बुरहानपुर में कोरोना का बड़ा धमाका..


 





 


बुरहानपुर - मई के पहले ही दिन कोरोना का इतना तीव्र प्रहार जिले में हुआ था कि एक साथ 17 सेंपल कोरोना पॉज़िटिव आये थे, जिससे शहरवासी सहम गये। तत्कालीन कलेक्टर द्वारा तुरंत 48 घण्टे का कर्फ़्यू लगा दिया गया जिसे नवागत कलेक्टर ने एक दिन और बढ़ा दिया।  आननफानन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मई देर रात तक संक्रमितों के निकट संपर्क में आये 116 लोगों का सेंपल ले कर जांच के लिए भेजा था उनमे से 95 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी। बाकी बची 21 रिपोर्ट लंबित थी जिनको लेकर तब से शहरवासी आशंकित थे।






अभी-अभी स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त खबरों से पता चला है कि लंबित रिपोर्टस में से 16 में संक्रमण की पुष्टि हुई है । इस प्रकार बुरहानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 35 हो गयी है। दो कि मृत्यु कुछ दिन पूर्व ही हो चुकी है। दुःखद बात ये है कि संक्रमितों में 16 माह का बालक भी है।   


रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पूरे शहर में अचानक इस खबर से तनाव का माहौल है किंतु प्रशासन ने सभी से यह अपील की है  की अपने घरों में रहें,अफवाहों से बचें एवं प्रशासन द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करें।


नवागत कलेक्टर ने आते ही विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर वायरस के फैलाव की कड़ी एवं रिसोर्स, संसाधनों, कंटेनमेंट क्षेत्रों, क्वारेंटाइन सेंटरों, मेडिकल सुविधाऐं, चेक्स पोस्ट,सर्वे तथा तैयारियों को लेकर ताबड़तोड़ अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।


साभार  मेडिकल संसार 


 





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...