गुरुवार, 28 मई 2020

बुरहानपुर किसानों के लिए आवश्यक सूचना कृषक कपास समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु अवश्य पंजीयन कराये खण्डवा कृषि उपज मण्डी में समर्थन मूल्य पर कपास खरीदी प्रारंभ

बुरहानपुर - कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर क्षेत्र. के समस्त कृषकों को सूचित किया जाता है कि भारतीय कपास निगम केन्द्र खंडवा द्वारा कृषि उपज मंडी समिति, खण्डवा में समर्थन मूल्य पर कपास खरीदी प्रारंभ की गई है। बुरहानपुर मंडी में (सीसीआई) का केन्द्र बंद होने से बुरहानपुर मंडी क्षेत्र के कृषकों की उपज कपास खरीदी हेतु कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा मंडी सचिव द्वारा चर्चा की गई। भारतीय कपास निगम सीसीआई केन्द्र खण्डवा द्वारा अवगत कराया गया कि बुरहानपुर मंडी क्षेत्र के कृषकों की कपास की खरीदी भी खण्डवा केन्द्र पर की जायेगी जिस हेतु कृषकों को भारतीय कपास निगम सीसीआई केन्द्र खण्डवा/कृषि उपज मण्डी समिति खण्डवा में पंजीयन कराना होगा, पंजीकृत कृषकों को सूचना जारी कर उनकी उपज खरीदी जायेगी। यह जानकारी कृषि उपज मंडी सचिव श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर मंडी क्षेत्र कृषक जो कृषक समर्थन मूल्य पर अपनी कपास सीसीआई खण्डवा में विक्रय करना चाहते है वह कृषक भारतीय कपास निगम सीसीआई केन्द्र खण्डवा/कृषि उपज मण्डी समिति खण्डवा पंजीयन हेतु श्री समाधान सिसोदिया मो.नं. 90397-17593 और श्री पाटीदार मो.नं.99983-24945 से संपर्क कर सकते है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...