रविवार, 17 मई 2020

बुरहानपुर सीमा से लगे गाँवो में स्वास्थ्य शिविर एवं सेनेटाइजर किये जाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने दिया सुझाव


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी कलेक्टर बुरहानपुर को बुरहानपुर से सटे गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने एवं गांव को सेने टेराइज्ड करने का सुझाव दिया है।उन्होंने कहां की कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक बुरहानपुर जिले के निगम सीमा में ही इसके सबसे ज्यादा संक्रमित मिले है,गाँव के एकाध को छोड़कर अभी तक हमारे लगभग गांव सुरक्षित हैं। और शहर में भी आपके प्रयासों से तत्काल इसके संक्रमितों की स्क्रीनिंग हो जा रही है जिसके लिए आप बधाई के पात्र है। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय सिंह  रघुवंशी ने कहा कि,मेरे द्वारा जिला प्रशासन को एक सुझाव ये है कि गत कुछ दिनों में हमारे जिले में चारो ओर से काफी मात्रा में श्रमिकों का आगमन हुआ है,जिनकी संख्या हजारो में हो सकती है।
चूंकि हमारे अधिकतर गाँव सीमा से जुड़े होने के कारण सभी गाँवो के पास स्कूलों में इन श्रमिकों की खाने पीने रुकने की व्यवस्था की गई थी।
अतः जिले की सीमा से लगे समस्त गाँवो इच्छापुर,दापोरा, चापोरा, शाहपुर,लोनी,बहादरपुर, तथा अमरावती की सीमा डेढतलाई,शेखपुरा,के गाँव एवं धुलकोट इत्यादि क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा कम होने से तथा आदिवासी क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी होने से यहां के लोगो की स्क्रीनिंग नही हो पा रही है।
अतः जिस प्रकार आपके द्वारा शहर में सभी वार्डो में स्वास्थ्य केम्प लगा कर लोगो की स्क्रीनिंग का काम किया गया अगर गांव गांव में इस प्रकार केम्प लगाए जावे एव समस्त गाँवो के लोगो की स्क्रीनिंग की जावे तो आगामी समय के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण भी किया जाए।
इसके अतिरिक्त गाँवो को सेनेटाइजर करने की भी व्यवस्था की जाए तो कोरोना से काफी हद तक बचा जा सकता है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...