शनिवार, 30 मई 2020

गली मोहल्लों के छोटे बड़े दवाखाने खुलवाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के सचिव मुशर्रफ़ ख़ान ने कलेक्टर बुरहानपुर से निवेदन किया


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के सचिव मुशर्रफ खान ने कलेक्टर बुरहानपुर को व्यक्तिगत रूप से यह सुझाव दिया है कि कोरोना की बढ़ती हुई चैन को रोकने के लिए, आपके द्वारा जो, हर संभव प्रयास और कामयाब कोशिशें की जा रही हैं, उस के लिए ज़िला प्रशासन एवं सभी कोरोना योद्धाओं का बहुत बहुत आभार व्यक्त करने के साथ मुशर्रफ खान ने कलेक्टर बुरहानपुर से व्यक्तिगत रूप से निवेदन किया है कि कोरोना के कारण कुछ बड़े अस्पताल छोड़ कर गली मोहल्लों के तमाम अस्पताल बन्द है। इन अस्पतालों के बंद होने के कारण छोटे गरीब और अनपढ़ लोग,जो अपनी हैसियत के मुताबिक डॉक्टरों के यहां से उधार सुधार दवा लाकर अपना काम चलाते थे उन्हें बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ये स्थिति है कि छोटी,छोटी बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति भी डर के कारण शासकीय अस्पताल में जाने को तैयार नहीं है। पता नही क्या डर उसके मन में, उसके दिलो-दिमाग में बैठ गया है ? या यूं कहें कि कई लोगों की धारणा बनी हुई है, या विश्वास बना हुआ है कि मुझे फलां डॉक्टर की दवा से ही फायदा होगा।हालांकि आप ने ताप्ती अस्पताल को फीवर क्लिनिक बनाया है, ये भी बहुत सराहनीय है। लेकिन गरीब लोगों को शहर से दूर जाने में, उसका किराया भाड़ा देने में बहुत ज्यादा परेशानियां हैं। लॉक डाउन के कारण गरीब और छोटे लोग टूट गए हैं। अब उनकी स्थिति भीख मांगने की हो गई है। ऐसी स्थिति में गरीब लोग वहां कैसे पहुंचेंगे यह भी एक बहुत बड़ी समस्या है। ज्यादा उचित होता कि शासकीय नेहरू चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग के एक भाग को शहर के गरीब लोगों की सहूलियत के हिसाब से फीवर क्लिनिक यहां शुरू किया जाता तो इसका लाभ हर बुरहानपुर वासी को प्राप्त होता। लेकिन बुरहानपुर से 4 किलोमीटर दूर के क्लीनिक का चयन करना भी जन भावनाओं की विपरित होकर न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है। कांग्रेस नेता मुशर्रफ खान ने कलेक्टर बुरहानपुर से सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से यह निवेदन किया है कि कलेक्टर महोदय यदि जन स्वास्थ्य के प्रति वास्तव में गंभीर हैं और जनता को लाभान्वित करने की इच्छाशक्ति रखते हैं तो कृपया करके गली मोहल्ले के सभी छोटे मोटे दवाखाने और अस्पताल खुलवाने के आदेश निर्धारित शर्तों के तहत एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश के साथ दे दिए जाएं तो निश्चित ही इस से बुरहानपुर की जनता को लाभ प्राप्त होगा और जनता अपने विश्वास और श्रद्धा के अनुसार अपने फैमिली डॉक्टर को बताकर उसका इलाज प्राप्त करके ठीक हो सकेगी। पर्याप्त इलाज के अभाव में एवं अपनी श्रद्धा और विश्वास का डॉक्टर नहीं मिलने से कई लोग इसका शिकार हो रहे हैं। मोहल्ला या गली के किसी डॉक्टर को यह भी निर्देश दिया जा सकता है कि अगर किसी को कोई गंभीर बीमारी या उसके लक्षण हैं तो वो डॉक्टर जिला प्रशासन के अधिकारियों को विधिवत रूप से मोबाइल से या व्हाट्सएप से या अन्य साधन से सूचित कर सकता है । मेरी राय है कि कलेक्टर महोदय अगर इस सुझाव पर विचार करें तो आधी समस्या अपने आप हल हो जाएगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...