सोमवार, 11 मई 2020

गिरफ्तार हरदा पुलिस आरक्षक ने खोले राज...... अवैध हथियारों का पकड़ाया जंखीरा ..... खरगोन जिले की पुलिस ने किया पर्दाफाश..... 


हरदा  । हरदा जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक रोहित यादव को भीकनगांव थाना अन्तर्गत अवैध रूप से पिस्टल व देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था । इस संबंध में पुलिस व्दारा गठित की गई टीम ने जब हरदा जिले की खाक छानी तो आरक्षक महोदय अबैध धंधे के सरगना निकले और इसकी भनक ना तो पुलिस महकमे को लग पाई ओर ना ही गुप्तचर विभाग को परन्तु आरक्षक महोदय लॉकडाउन मे भी अपना व्यापार जारी रखें हुए थे इस दौरान खरगोन जिले के भीकनगांव मे आखिर पुलिस के हत्थे चढ़े ।  प्राप्त जानकारी आरक्षक अपनी वर्दी का फायदा उठाकर खरगोन जिले से अवैध हथियार के साथ लॉकडाऊन के दौरान पकड़ाया है ।हरदा जिले का आरोपी हैड कांस्टेबल रोहित पिता नारायणसिंह यादव के गांव बांदरिया जिला खंडवा व उसकी दूसरी पत्नी छीपाबड़ स्थित किराए के मकान से हथियार बरामद किए। आरोपी कई सालों से हरदा जिले में अवैध हथियार का कारोबार कर रहा था । वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हथियारों की 16 बमनाला से बिकन गांव की ओर आ रही है जिसके बाद आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा गया उसके बाद मालूम पड़ा कि आरोपी हरदा डीएसपी पुलिस लाईन कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक रोहित यादव है  5 देसी पिस्टल व 3 कट्‌टों के साथ 6 राउंड के साथ पकड़ाया ।इस  मामले में  भीकनगांव पुलिस व्दारा कार्रवाई करते हुए हरदा जिले के 2 खरीदारों को सोमवार को पकड़कर कोर्ट पेश किया। आरोपी हैंड कांस्टेबल को 15 मई तक पुलिस रिमांड बढ़ाई गई है। इसमें ओर बढ़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है ।भीकनगांव पुलिस ने बताया आरोपी ने कुछ हथियार लोगों को जबकि कुछ अपने पास रख लिए थे। 5 दिन की पुलिस रिमांड में एसपी सुनिल पांडेय ने एक पुलिस टीम गठित कर हरदा भेजी थी। टीम ने आरोपी के गांव बांदरिया से एक देशी 22 बोर छोटा कट्‌टा व 61 नग जिंदा कारतूस व बाइक (एमपी47एमजे-6524) व कार्बन की पेड मोबाइल जब्त किए। जबकि आरोपी की दूसरी पत्नी सुधा के किराए के मकान छीपाबड़ से 3 देशी पिस्टल बरामद किए। पुलिस टीम आरोपी की शिनाख्त पर उसे लेकर खेड़ीपुरा हरदा पहुंची। जहां जैन मंदिर के पास आरोपी रफीक पिता मुंशी खान को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर कुकरावद से आरोपी संजय पिता लखनलाल गुजर को भी पकड़ा। उनके कब्जे से 1 देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। आरोपी रफीक व संजय को खरगोन जेल भेज दिया गया।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...