गुरुवार, 7 मई 2020

जरूरतमंद व्यक्तियों तक जिला प्रशासन द्वारा अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से पहुंचाये जा रहे है राशन के पैकेट


बुरहानपुर  -(मेहलका अंसारी) वर्तमान समय में बुरहानुर शहर कोरोना महामारी से लड़ रहा है। जहां ऐसे कई जरूरतमंद नागरिक है जिन्हें अतिआवश्यक वस्तुएं जैसें भोजन तक पहुंच संभव हो पाये को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आपसी सहयोग से तैयार किये गये राशन के पैकेट कृषि उपज मण्डी बुरहानपुर स्थित प्रशासनिक भवन में जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार तैयार किये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा उक्त व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला कलेक्टर द्वारा इस कार्य में लगे सभी कर्मचारियो को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क तथा लगातार सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के आवश्यक निर्देश दिये गये।



मौके पर मौजूद जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अर्चना नागपुरे ने बताया कि राशन के एक पैकेट में 10 किलो आटा, 4 किलो चावल, 1 किलो तुअर दाल, 200 ग्राम मिर्ची, 100 हल्दी, 200 ग्राम तेल और 1 किलो नमक का तैयार कर जरूरतमंदों तक अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से निःशुल्क पहुंचाया जा रहा है। जिले में आज आजाद नगर, दाउदपुरा, सरदार पटेल तथा मालीवाड़ा के लिए अन्नपूर्णा रथ रवाना किये जायेगे, जिसमें तीन रथ रवाना हो चुके है तथा शेष की तैयारी जारी है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...