बुरहानपुर - ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर जो कोरोना से लड़ रहा है, निश्चित तौर पर ही इस महामारी से लड़ने के लिए हमें एकता का संदेश देते हुए मिलकर इसे हराने के लिए कमर कसने की आवश्यकता है। जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से फैल रहा है हमें भी इसकी दुगनी रफतार से संघर्ष करना होगा।
जिले में प्रशासन प्रत्येक वार्ड में फीवर क्लिनिक (बुखार दवाखाना) लेकर आ रहा है। जिन्हें भी सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार वे सभी आगे आकर अपने लक्षण बताये और जांच कराये प्रशासन का सहयोग करें घबराये नहीं, घर में रहे, सुरक्षित रहे यह अपील जिला कलेक्टर एवं मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह द्वारा समस्त शहरवासियों से की गई।
कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से फीवर क्लिनिक संचालित करने हेतु निम्नानुसार ड्यूटी लगाई जा रही है। जिसके प्रभारी अधिकारी तहसीलदार श्री मुकेश काशिव होगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।