गुरुवार, 14 मई 2020

जिला प्रशासन ने 150 बेडो का कोविड केयर सेंटर मात्र 48 घंटो में किया तैयार‘‘ जिला प्रशासन कोविड -19 से लड़ने को तैयार, आप से सहयोग की अपेक्षा करता हैं, क्या आप तैयार है - जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह


बुरहानपुर -(मेहलका अंसारी) जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को लेकर शीघ्रता एवं तत्परता से कार्य किया जा रहा है। वहीं मात्र 48 घंटो में बहादरपुर स्थित डाईट छात्रावास में 150 बेडो का अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त जिले का दूसरा कोविड केयर सेंटर जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर तैयार किया गया हैं।    
बेहतर सेवाओं से युक्त निर्मित कोविड केयर सेंटर जो 150 बेडो का है। जिसमें व्यक्ति को घर जैसा माहौल बनाये रखने हेतु मनोरंजन के लिए टीवी, पोष्टिक नाश्ता, बेहतर से बेहतर भोजन मिले इसके लिए डायटिशियन की ड्यूटी, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, कूलर की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपूर्ण व्यवस्था की गई है।


 



जिला कालेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने समस्त बुरहानपुरवासियों से अनुरोध किया हैं कि कोविड-19 से लडने के लिए जिला प्रशासन अपनी पूरी तैयारी के साथ हैं परंतु मैं यह नही चाहता हूं, कि जिले का कोई भी नागरिक कोरोना से संक्रमित होकर इस कोविड केयर सेंटर में आये इसलिये एक बार पुनः सभी से अनुरोध करता हूं, कि आपस में सोशल डिस्टेंस बनाये रखे, होम आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करे,सेनिटाईजर का उपयोग करे, घर से बाहर न निकले, आपकी सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये हेल्प लाईन नम्बर के माध्यम से अपनी समस्या जिला प्रशासन को अवगत करवाये, जिला प्रशासन सदैव आपकी सेवा में उपस्थित हैं आप से सहयोग की अपेक्षा की जाती हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...