रविवार, 24 मई 2020

कलेक्टर बुरहानपुर ने दी ईद उल फितर की बधाई कलेक्टर बुरहानपुर ने इस बार ई-ईद का त्यौहार मनाने का किया आव्हान


कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने समस्त जिले वासियों को ईद उल फितर की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि जिले वासी ईद का त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ अपने-अपने घरों पर ही मनायें। श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर सभी मुस्लिम भाई अपने घरों में ही रहकर इबादत करें एवं अपने अन्य भाईयो और साथियों को ई-ईद अर्थात वीडियो कॉलिंग, वॉट्सएप मैसेज, ऑडियो कॉलिंग तथा इस बार गले मिलकर नहीं बल्कि ई-ईद के माध्यम से ही दुआ सलाम करके उज्जवल भविष्य एवं बेहतर जीवन की कामना की शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वस्थ्य रहें एवं सुरक्षित रहे, यही हम सभी का प्रयास है। उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर है जब किसी कलेक्टर ने नवाचार करते हुए बोहरा समाज के बंधुओं को एवं मुस्लिम समाज के बंधुओं को प्रथक प्रथक ईद के शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए बधाई दी है। कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह की यह पहल सराहनीय है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...