शनिवार, 30 मई 2020

कलेक्टर-एसपी ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण..... ट्रेन से आवागमन के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश...


हरदा  /रेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 जून से हरदा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का आवागमन प्रारम्भ होगा। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधन एवं प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल द्वारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। अधिकारी द्वय द्वारा निर्देशित किया गया कि स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं। सभी यात्री एवं कर्मचारी मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। जीआरपी द्वारा स्टेशन पर समस्त व्यवस्था बनाई जाए। भीड़ अधिक होने पर पुलिस के जवान भी तैनात किए जाएंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि ट्रेन से जाने तथा आने वाले सभी व्यक्तियों की सूची बनाएं। सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाएं। हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...