मंगलवार, 26 मई 2020

कलेक्टर ने बहादरपुर, ताप्ती एवं टीबी हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 अपने पैर पसारते जा रहा है। इसकी रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन के मुखिया निरंतर प्रयासरत है। जिले में अब तक आये कोरोना संक्रमण रिपोर्ट के मद्देनजर 60 से अधिक कंटेनमेंट एरिया घोषित किये जा चुके है। जहां घर से बाहर निकलने एवं बाहर से अंदर प्रवेश करने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है एवं आदेश उल्लघंन की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आज सुबह जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बहादरपुर क्षेत्र, ताप्ती हॉस्पिटल एवं टीबी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। बहादपुर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान रहवासियों के बीच जाकर क्षेत्र की स्थिति एवं लोगों की समस्याओं व शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। संबंधित क्षेत्र में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। कोरोना को हराने की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर ने ताप्ती एवं टीबी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया एवं अस्पताल में व्यवस्थाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया, ताकि आगामी दिवसों पर आवश्यकता पड़ने पर संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल किया जा सके । साथ ही हॉस्पिटल में साफ-सफाई और लगातार सेनेटाइज्ड करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, नगर निगम आयुक्त श्री बी.डी.भूमरकर एवं सीएमएचओ डॉ.एम.पी.गर्ग एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...