बुधवार, 27 मई 2020

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कन्टेन्मेंट क्षेत्र का किया दौरा


खण्डवा - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ने बुधवार को शहर के विभिन्न कन्टेन्मेंट क्षेत्र का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं देखी तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को लोगों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिडि़या मैदान, इमलीपुरा, सराफा बाजार, घण्टाघर चौक, अमीर मेडिकल के पास स्थित कन्टेन्मेंट क्षेत्र का दौरा कर वहां बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस दौरान इमलीपुरा क्षेत्र में तैनात डॉ. आसिफ खान से भी चर्चा की। डॉ. खान ने बताया कि उनके दल द्वारा इस क्षेत्र में सर्दी, खांसी के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी जा रही है तथा जो मरीज सेम्पल लेकर परीक्षण योग्य पाए जाते है, उनके सेम्पल लेकर प्रयोगशाला को जांच हेतु भेजने की व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने वहां के नागरिकों से भी चर्चा की तथा उन्हें समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग ही एक मात्र कारगर उपाय है, अतः घरों से न निकले। घरों से बाहर निकले पर संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने नागरिकों को बताया कि उनकी सुविधा के लिए अधिकारी कर्मचारियों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र में तैनात किया गया है। कोई भी समस्या होने पर या अत्यावश्यक सामग्री की आवश्यकता होने अपने क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को इसके बारे में बतायें खुद बाहर न निकलें


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...