सोमवार, 11 मई 2020

कोरोना अपडेट्स- बुरहानपुर जिले में 52 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट मिली नेगेटिव


बुरहानपुर- कोरोना संक्रमण की आज प्राप्त रिपोर्ट से सुकुन की आस जगी है। शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 61 हो चुकी है। जिनमें से 6 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। शहर में लगातार बढ़ते संक्रमण और मरीजों की मौत के बाद भी लोगों की लापरवाही कम ही नहीं हो रही है। संक्रमित क्षेत्रों में भी लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। आज भी कुछ क्षेत्रों की महिलाएं अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर आई थी जिस पर दंडात्मक कार्रवाई की गई। लगातार  संदिग्ध लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए लगातार भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार पिछले दिनों भेजे गए सैंपल में से 52 की रिपोर्ट अभी आई है यह सभी सैंपल नेगेटिव है।
रिपोर्ट्स का आना लगातार जारी है जिन लोगों ने अपने सैंपल दिए हैं उनमें रिपोर्ट के परिणाम जानने की उत्सुकता है किंतु प्रशासन के निर्देशानुसार संक्रमित व नेगेटिव लोगों की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा रही है जिससे लोगों में जिज्ञासा के साथ साथ परेशानी भी बढ़ रही है। 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...