शुक्रवार, 29 मई 2020

लाक डाउन उल्लंघन मामले में दर्ज एक प्रकरण पर सोशल मीडिया पर उठी उंगलियां

बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) पुरानी रंजिश और पुलिस एक सिक्के के दो पहलू हैं। और इसमें पुलिस को जब भी मौका मिलता है वह बाजी पलट देती है और अपना बदला निकाल लेती है। लाक डाउन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। खानका वार्ड निवासी एक सामाजिक संगठन के बैनर तले समाज सेवा कर रहे एक सदस्य पर लाक डाउन का उल्लंघन के मामले में कुछ नए तथ्य सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार खानकाह वार्ड में रहने वाले एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता द्वारा इस नव युवक से रंजिश निकलने की चर्चा सोशल मीडिया पर है। और यह रंजिश उन्हें किस बात पर हुई या यह रंजिश उन्होंने कैसे पाली इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इस रंजिश के चलते उन्होंने अपने एक निकटतम सहयोगी के जरिए एक वीडियो बनवा कर पुलिस विभाग को भेज दिया। चूंकि पुलिस विभाग द्वारा पहले ही या घोषणा की गई है कि लाक डाउन के उल्लंघन मामले में पुलिस को वीडियो बनाकर जानकारी भेज सकते हैं एवं ऐसे लोगों का नाम गोपनीय रखे जाएंगे। पुलिस विभाग द्वारा उक्त सामाजिक कार्यकर्ता के विरुद्ध मामला तो दर्ज हो गया किंतु परत दर परत इसमें और इस वीडियो को बनाने में खानकाह वार्ड के एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के नाम का खुलासा होकर सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा में है। हालांकि उक्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता के दरमियान उम्र एवं अनुभव के मध्य जमीन आसमान का अंतर है और उक्त नौजवान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के पासंग में भी नहीं लगता है लेकिन नौजवान पर मुकदमा तो दर्ज हो


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...