शुक्रवार, 1 मई 2020

लोगो में जागृति  के लिए घर घर जाकर माक्स एवं सेनेटाइजर का वितरण.......


हरदा ।  कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए माक्स लगाना अनिवार्य है समय रहते हमें मास्क लगाना अपनी दिनचर्या में जोड़ना होगा तभी हम इस महामारी को भगाने में सफल होंगे उक्त बात समाजसेविका गीता पाण्डेय ने  घर घर जाकर लोगों को माक्स बांटते हुए व्यक्त किए शौर्य दल सदस्या गीता पाण्डेय ने मजदूर दिवस की बधाई देते हुए अपील की है कि जनता में मास्क पहनने एवं इससे होने वाले फायदा के प्रति जागृति पैदा करें। इसी तरह उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचकर माक्स कि उपयोगिता अनिवार्यता बताते हुए स्वच्छता के लिए सेनेटायजिग एवं माक्स का वितरण किया। इसी अवसर पर  गेहूं उपार्जन केंद्र पर समाजसेवी गीता पाण्डेय ने उपार्जन केंद्र प्रभारी को बताया कि क्षेत्र भर से आपके केंद्रों पर लोगों का आवागमन बना रहेगा ऐसे समय आने वाले हर व्यक्ति कृषक के हाथ साबुन से धुलवा कर उन्हें सैनिटाइजर कराएं एवं माक्स लगवाये इसी अवसर पर उन्होंने गरीब मजदूर हम्मालो के भी हालचाल जाने एवं हम्मालों से भी अपील की कि आप भी समय-समय पर हाथ धोते रहें एवं मुंह पर मार्क्स हाथों पर ग्लोब जरूर पहने। इस अवसर पर ब्रजेश साहू , देवराज परिहार विनैका दीपक विश्वकर्मा,  सहित अन्य  मौजूद थे।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...