नरसिंहपुर । लॉकडाउन के दौरान देश की मायानगरी मुम्बई सहित अन्य राज्यों से सुविधाओं के अभाव में बदस्तूर प्रवासी मजदूरों का लौटना जारी है ।कोई पैदल तो कोई चोरीछिपे अपनी मंजिलें तय करने को तैयार है परन्तु सरकार कि लापरवाही के चलते मजदूरों को जान गंवाना पड़ रही है । प्राप्त जानकारी अनुसार
हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के लिए निकले मजदूरों के साथ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले की सीमा पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. शनिवार देर रात नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास आम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 11 मजदूर घायल हैं. चार मजदूरों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. ट्रक में करीब 20 मजदूर सवार थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मौके पर क्रेन और जेसीबी की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक आम के ट्रक में सवार 20 मजदूर में 11 मजदूर झांसी के रहने वाले हैं, जबकि 9 एटा के हैं. सभी मजदूर हैदराबाद से अपने घर जाने के लिए निकले थे. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. वहीं अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी जिला अस्पताल में मौजूद रहे.
मुईन अख्तर खान की रिपोर्ट
शनिवार, 9 मई 2020
लॉकडाउन बना मुसीबत फिर पांच मजदूर की हुई मौत.... मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर का हादसा....
नकली दस्तावेजों के आधार पर जमीन बेचने वाले को न्यायालय ने दिया पाक 5 वर्ष का सश्रम कारावास
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील अभियोजित एक महत्वपूर्ण प्रकरण में मा. अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर.के.पाटीदार बुरहानपुर द्वारा आरोपीगण...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...