शनिवार, 30 मई 2020

लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर 22 व्यक्तियों पर की आवश्यक कार्यवाही


बुरहानपुर - कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बुरहानपुर आदेश के पालन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण कीे रोकथाम हेतु प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थल पर निकलते समय सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनना अनिवार्य एवं सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध किया गया है। इसके परिपालन में आज शाहपुर नगर परिषद् द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए नगर के वार्ड क्र-10 भोई चौराहा, ऐसी चौराहा, वार्ड क्र-06, 07, 08 वार्ड क्रमांक 04 आदि स्थानों पर शासन के नियमानुसार लॉकाडाउन का उलंघन करने पर कुल 22 लोगो पर राशि रू. 1100 रू. के अर्थदंड से दंडित किया गया। उक्त कार्यवाही में सी.एम.ओ. धीरेंन्द्रसिंह सिकरवार की अगुवाई में योजना प्र. प्रदीप धनोते, सहा.ग्रेड.02 पुंडलिक भूते, स.रा.नि. ईश्वर वरखेडे, रतनसिंह रावत, अभिषेक जवरे, प्र.स.रा.नि. वसंत महाजन, कम्प्युटर आ. चन्द्रकला मेढे, शिवम महाजन, मयुर मेंढरेकर, भारती माहाजन द्वारा की गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...