रविवार, 10 मई 2020

लॉकडाउन मे छूट के साथ व्यापारी भूलें अपना कर्तव्य..... बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई....


हरदा । कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन का अल सुबह नगर में जमकर उल्लंघन हुआ। नगर के मुख्य बाजार बड़ा मंदिर बाजार, कपडा बाजार, बर्तन बाजार , घंटाघर आदि में आम दिनों की तरह दुकानें खुली तो भीड़ उमड़ पड़ी। माल ढुलाई के ठेले और ई रिक्शा भी निकल पड़े। खासा भीड़ भाड़ हो गई। वही तमाम लोग बिना मास्क के सड़कों पर नजर आए। एक दूसरे से सट कर दुकानों पर खरीदारी करते दिखे। खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। पता लगने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची परन्तु व्यवस्था संभल नहीं पाई और डंडा फटकार कर व्यवस्था बनाने में जुट गई। पुलिस की सख्ती दिखाने पर चंद मिनटों में दुकानों के शटर गिरने शुरू हो गए और सन्नाटा पसर गया। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी बंधुओं की बैठक पश्चात भी व्यापारी अपने समयसीमा का ध्यान नहीं रख पाए इसलिए आगामी आदेश तक सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही निर्धारित समयानुसार खुल पायेगी जिसमें दूध किराना सब्जी शामिल हैं  । अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडान आगामी 17 मई तक पूरे देश में लागू है । जिसमें जारी गाईड लाइन अनुसार ही अब व्यवस्था रहेगी । सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखकर ही व्यापार कर सकेंगे । इधर व्यापारी संजय कुमार जैन ने बताया कि  व्यापारी संघ के  सभी लोग अपने व्यापार का ही ध्यान रख रहे थे सरकार के नियमों की अनदेखी कर रहे थे। जबकि हरदा व्यापारी संघ के निवेदन पर प्रशासन के द्वारा व्यापारियों को व्यापार करने हेतु समुचित सुविधा प्रदान की गई थी जो कि तत्काल प्रभाव से प्रशासन द्वारा निरस्त कर दी गई है जिससे प्रशासन की पूर्व अनुमति के हिसाब से ही प्रातः सुबह से शाम 7:00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकान ही खोलें शेष निर्देश शासन द्वारा पूर्व में जारी कई गाइडलाइन के अनुसार ही मान्य रहेंगे।
हरदा जिले से मुईन अख्तर खान की रिपोर्ट....


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...