रविवार, 3 मई 2020

नवागत कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले की वर्तमान स्थिति का लिया जायजा, स्वास्थ्य एवं सेंपलिंग पर विशेष ध्यान कोरोना (कोविड-19) वायरस के फैलाव की कड़ी एवं रिसोर्स, संसाधनों, कंटेनमेंट क्षेत्रों, क्वारेंटाइन सेंटरों, मेडिकल सुविधाऐं, चेक्स पोस्ट तथा आवश्यक तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।

y




बुरहानपुर  - नवागत कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा कलेक्टेªट सभाकक्ष  में पदभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों से बुरहानपुर जिले की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना (कोविड-19) वायरस के फैलाव की कड़ी एवं रिसोर्स, संसाधनों, कंटेनमेंट क्षेत्रों, क्वारेंटाइन सेंटरों, मेडिकल सुविधाऐं, चेक्स पोस्ट तथा आवश्यक तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
बैठक के महत्वपूर्ण बिन्दुः-
बैठक में नवागत कलेक्टर ने जिले में कोरोना पॉजिटीव आंकड़ो, उनसे संबंधित कान्टेक्ट हिस्ट्री की विस्तृत रूप से जानकारी स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त की। कंटेनमेंट क्षेत्रों तथा निर्धारित क्षेत्र में सर्वे कार्य डोर-टू-डोर करने, सर्वे कार्य कर रहे व्यक्तियों को जिले की पॉजिटीव केस की लिस्ट के माध्यम से लोगों से पूछा जाये कि आपने इनसे कही संपर्क तो नहीं किया है तथा वार्डवार सूची तैयार कर सर्वे कार्य किया जाये, यदि शहर में किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई है तो उसे श्मशान या कब्रिस्तान ले जाने के पूर्व उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन के कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07325-242042 पर अवश्य दे। शव यात्रा में 5 से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं दी जायेगी।
जिले के समस्त एम्बुलेंस के ड्रायवर जो कार्यरत है उनकी सूची तैयार की जाये तथा उन्हें निर्देश दिये जाये कि वे नोट करें कि ड्रायवर द्वारा वाहन के माध्यम से किस मरीज को किस हॉस्पिटल में पहुंचाया जा रहा है तथा वह इस दौरान किस-किस व्यक्तियों के संपर्क आया है। इसकी सतत् मॉनीटरिंग की जाये।
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा आल इज वेल हॉस्पिटल की मैपिंग करने के निर्देश दिये कि हॉस्पिटल में कौन-कौन से संसाधन है जिसकी आवश्यकता पड़ने जिला प्रशासन द्वारा उपयोग में लाया जा सकें। जिले में प्रवेश कर रहे प्रत्येक व्यक्ति को तुरंत निर्धारित एक आदेश तामिल किया जायेगा। जिसके तहत उस व्यक्ति को आगामी 14 दिवस तक क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य रहेगा।
जिला कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य एवं सेंपलिंग पर अधिक ध्यान देने की बात कही गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी अपडाउन नहीं करेगे तथा मुख्यालय पर ही रहकर अपने कार्य दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में यह रहें उपस्थितः-
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम श्री के.आर.ब़डोले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर, सीएमएचओ डॉ.मायाप्रसाद गर्ग, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.विक्रम सिंह वर्मा, सिविल सर्जन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...