बुधवार, 13 मई 2020

नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रवासी मजदूरों को बांटे मास्क 


बुरहानपुर। जिला प्रशासन कोविड-19  महामारी से निपटने के लिए जिले में कर्फ्यू के दौरान मजदूरों विशेषकर प्रवासी मजदूरों को राहत प्रदान करने के लिए लोनी बेरिअर स्थित राहत शिविर में तत्परता से कार्य कर रहा है। जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों की पहचान कर उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान की जा रही है।


भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोज लधवे अपने साथियों के साथ पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को मास्क का वितरण किया। साथ ही जिला प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा की जल्द ही इन प्रवासी मजदूरो को गाड़ी की व्यवस्था कर इन्हें घर पहुचाया जाये। इस दौरान पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, पूर्व महापोर अतुल पटेल, बहादरपुर सरपंच प्रवीन शहाणे आदि मौजूद थे।


जिन मजदूरों व कामगारों के पास रहने के लिए कोई स्थान नहीं है, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा रहने व भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है। महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित लोनी बेरिअर पर राहत शिविर स्थापित किये गये हैं  जहां उन्हें खाद्य सामग्री के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं।


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...