गुरुवार, 28 मई 2020

सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता हाजी अब्दुल बासित का भारत के प्रधानमंत्री के नाम एक छोटा सा संदेश


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता हाजी अब्दुल बासित ने लाक डाउन के हालात पर एक शेर के साथ भारत के प्रधानमंत्री के नाम एक छोटा सा संदेश दिया है:- *ज़ुल्म के साए में जबान खोलेगा कौन* *हम अभी चुप रहे तो बोलेगा कौन* आज लॉक डाउन को 65 दिन पूरे हो गए हैं। इन 65 दिनों में हमने देखा है कि मजदूर अपने अपने घर एक एक हजार 1000 किलोमीटर अपने परिवार के साथ जिसमें महिलाएं एवं मासूम छोटे-छोटे बच्चे शामिल है 65 दिनों में हमने देखा है कि 196 मजदूरों ने अपने घर पहुंचते ही दम तोड़ दिया पिछले 3 दिनों में 9 मजदूरों ने इसलिए अपनी जान गवा दी के जो ट्रेन को 24 घंटे में अपने स्थान पहुंचना था उस ट्रेन में 4 दिन लगा दिए जिस ट्रेन को गोरखपुर पहुंचना था वह राउरकेला पहुंच गई इस कारण भूख प्यास से 9 मजदूरों ने अपनी जान गवा दी इस सोई हुई सरकार ने ना तो इन मजदूरों के पांव के छाले देखे और ना ही इनकी आंखों के आंसू और ना ही उनकी सिसकियां सुनी इसलिए इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आज अंतर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने स्पीक अप इंडिया नाम की मुहिम चालू की इस मुहिम के तहत हम सरकार से 4 मांगे करते हैं नंबर( 1) सारे मजदूर जहां से भी अपने अपने घर जाना चाहते हैं चाहे वह बस से हो या ट्रेन से उन्हें अपने घर भेजने की सरकार निशुल्क और फौरन व्यवस्था करें नंबर( 2) और उन मजदूरों के खाते में तुरंत ₹10000 प्रति गरीब परिवार को दें नंबर( 3) केंद्र की सरकार से अपील करते हैं कि वह राज्य सरकार को निर्देश दे कि वह किसानों बुनकरों एवं छोटे व्यापारियों के बिजली बिल माफ करें और सभी स्कूल छात्र और छात्राओं की फीस माफ करें नंबर (4) यह लोन देकर लोगों की सहायता करने का झूठा आयोजन किया जा रहा है उसको सरकार फौरन बंद करें और लोगों को नगद राशि देकर उनका सहयोग करें इसलिए मेरी सभी साथियों से निवेदन है कि वह इस पिक अप इंडिया के माध्यम से बोले आगे आए अगर हम अभी ना बोले तो आने वाली पीडिया हमें माफ नहीं करेंगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...