बुधवार, 13 मई 2020

सांसद श्री चौहान जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा कर कृषि मंत्री श्री कमलजी पटेल को दिए सुझाव, जिले में कुछ क्षेत्रों को छोड़कर लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ाने जाने का जनप्रतिनिधियों ने रखें सुझाव  


बुरहानपुर-(मेहलका अंसारी)  आज दोपहर को  खण्डवा सांसद श्री नंदकुमारसिंह  चौहान ने मध्यप्रदेश के  कैबिनेट मंत्री माननीय श्री कमलज पटेल से वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से चर्चा करते हुए अनुरोध किया कि बुरहानपुर पावरलूम सेक्टर का  बड़ा हब है,  इसे सोशल डिस्टेंट  के रूप मे संचालन करने का सुझाव दिया,  साथ ही दो माह से बंद पावरलूम जिसमे बिजली का  उपयोग नहीं हुआ है, उनके बिल माफ़ करने का मान सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहा ने आग्रह किया।


 


सांसद श्री चौहान ने कहा कि,  धीरे धीरे लॉकडाउन के चलते अलग अलग क्षेत्र की  दुकाने अलग अलग समय मे खोली जाये ताकि व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे ।  सांसद श्री चौहान ने बुरहानपुर जिले मे चना खरेदी प्रति हेक्टर 15 किंव्टल से की जा रही है,    इसे बढ़ाकर  21 किवंटल प्रति हैक्टर करने का आग्रह किया, जिसे कृषि मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया !  श्री चौहान ने कहा कि,  ग्रामीण क्षेत्रों मे छोटी मोटी आवश्यक वस्तुओ की  दुकाने शुरू करने के साथ मनरेगा के कार्य ग्रामीण  क्षेत्र मे शुरू करें ।  नगर मे लॉकडाउन कुछ मामलो मे छूट  के साथ 31 मई तक बढ़ाने जाने का  जनप्रतिनिधियों ने सुझाव रखे ।  इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव दिए इसपर मंत्री श्री  कमल पटेल ने जिला प्रशासन से इन सुझाव पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लेने को कहा है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...