मंगलवार, 5 मई 2020

सर्पदर्श से मृत्यु उपरांत परिजनों  4 लाख की सहायता ..... समाजसेवी  शर्मा के प्रयास से मिली राशि.....


हरदा । शहर के सुदामा नगर में रहने वाले प्रकाश साहू की मृत्यु उपरांत उसके परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता राशि जिला प्रशासन द्वारा दी गई इसके लिए परिजनों ने जिला प्रशासन एवं सुदामा नगर में रहने वाली समाजसेवी नीलिमा शर्मा का आभार माना इस संबंध में जानकारी देते हुए समाजसेवी नीलिमा शर्मा ने बताया के सुदामा नगर निवासी प्रकाश साहू आत्मज गणेश साहू को 30 मार्च के दिन सांप ने काट लिया जिसकी खबर जब उनको मिली तो उन्होंने उसको जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया पर जहर फैल जाने करण वह बच नहीं सका और उसकी मृत्यु हो गई मृत्यु के उपरांत नीलिमा शर्मा द्वारा उसे हॉस्पिटल से घर पहुंचाया गया और दूसरे दिन परिजनों द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया गया मृत्यु उपरांत उसके परिजनों को आर्थिक सहायता राशि मिल सके इसके लिए प्रयास किए गए राशि मिलने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजो को एकत्रित कर शीघ्र अति शीघ्र संबंधित विभाग को उपलब्ध कराए गए जिससे उसे आर्थिक सहयोग मिल सके इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता की राशि ₹400000 मृतक के परिजनों को केवल 10 दिन में आर्थिक सहयोग की राशि मृतक के परिजनों को दी गई सहायता राशि के लिए उन्होंने जिला प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया वहीं उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष का भी आभार व्यक्त किया कि उनके आग्रह पर मृतक के परिजनों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...