बुरहानपुर/दिल्ली (मेहलक़ा अंसारी) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली के महामंत्री केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से आज दिनांक 30 अप्रैल 2020 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के प्रभारी श्री दीपक बाबरिया के अवस्था के कारण कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है तथा उनके स्थान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरला, तमिलनाडु एवं पांडिचेरी के प्रभारी श्री मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। श्री मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपी जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।
बुरहानपुर जिले में कोरोना को लेकर जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट बैठक में लिए निर्णय महाराष्ट्र राज्य से आने वाले यात्रीगणों को मेडिकल सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य, वैवाहिक कार्यक्रमों में केवल 100 सदस्यों को की होगी अनुमति, शव यात्रा में 30 लोगों को जाने की रहेंगी अनुमति,
बुरहानपुर- मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सीमावर्ती जिलों एवं ऐसे जिले जहां पर कोविड-19 के बढ़ते हुए केसेस नजर आ रहे है, में क्र...

