मंगलवार, 26 मई 2020

युवा नेता गजेन्द्र पाटील ने अपने जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर लगाकर 65 यूनिट रक्त बुरहानपुर के शासकीय हॉस्पिटल को सौपा


बुरहानपुर-(मेहलका अंसारी) सारे देश मे लॉकडाउन के साथ बुरहानपुर मे गत दो माह से लॉकडाउन चल रहा है ।कोरोना महामारी ने ऐतिहासिक नगरी मे भी अपनी जड़े मजबूत कर अपना तांडव जारी रखा है । कोरोना के मरीजों के चलते शासकीय चिकित्सालय मे रक्त की कमी महसूस होने लगी, कोरोना के मरीजों के होने के हॉस्पिटल मे कोई भी रक्त देने मे हिचकाता था ! ज़ब यह चर्चा युवा नेता गजेंद्र पाटील को पता चली तो उन्होंने पहले ही तय लिया था, कि इस वर्ष अपना जन्मदिवस नहीं मनाएंगे, लेकिन उन्होंने जन्मदिवस पर कोई भी आयोजन ना करते हुए अपने साथियो के साथ शिकारपुरा थाने के सामने स्थित रेवा गुर्जर मंगल कार्यालय मे रक्तदान का आयोजन लॉकडाउन के चलते शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लगभग 65 यूनिट रक्तदान शासकीय हॉस्पिटल बुरहानपुर के हवाले सुपुर्द किया है, इन ब्लड यूनिट से जरूरमंद मरीजों को खासकर गर्भवती महिलाओ का इसका लाभ मिलेगा। जिला कलेक्ट एवं सीएमएचओ की अनुमति से शासकीय हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम के माध्यम से 65 यूनिट रक्त जमा करवाया । इस अवसर ज्ञानेश्वर पाटील,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज लधवे आदि उपस्थित थे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...