शुक्रवार, 12 जून 2020

भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ लोधीपुरा एवम पातोंडा क्षेत्र में केले की फसल के नुकसान का जायजा लिया*


बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने आज जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ बुरहानपुर से लगे ग्राम पातोंडा एवम लोधीपुरा क्षेत्र में आंधी तूफान से केले की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दिलीप श्रॉफ, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्री नरहरी दीक्षित, श्री मुकेश शाह ,दीपक महाजन, सन्तोष शाह, साहेबराव शंखपाल, योगेश महाजन, हेमलाल मोरे, राहुल मराठा एवं नंदू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व कृषकगण उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार, पटवारी सहित अन्य प्रशासनिक अमले को नुकसान का सर्वे कर शीघ्र ही पीड़ित किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने के लिए कहा. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आंधी-तूफान से फसलों को हुए नुकसान को देखा, किसानों के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा की , साथ ही आँधी-तूफान से घरों एवं पशुओं को हुई क्षति के सर्वे किए जाने हेतु कहा। जिलाध्यक्ष श्री लधवे सहित सभी नेताओं ने पीड़ित किसानों को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में पूरी भारतीय जनता पार्टी आपके साथ खड़ी है तथा फसलों को हुए नुकसान का अधिकतम मुआवजा दिलवाने का प्रयास पार्टी की ओर से किया जाएगा.


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...