शुक्रवार, 12 जून 2020

ब्राजील एवं अरब की संस्थाओं ने डॉक्टर की मानद उपाधि देकर किया सम्मानित ..... एम.आर. अंसारी को मिला सम्मान


लखनऊ। विश्व मानवाधिकार परिषद कई वर्षों से समाज के हर वर्ग के लिए अपनी सेवाएं दे रहा चाहे सामाजिक कार्य हो किसी के लिए न्याय की मदद हो, कानूनी एवं गैर कानूनी मदद के साथ साथ वर्तमान में कोविड-19 के समय जनता को आ रही मुश्किलों के लिए संगठन के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए मजबूती से लगे हैं इस कठिन समय में जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने एवं सरकार के दिशा निर्देश जनता तक पहुंचाने में विश्व मानव अधिकार परिषद से पदाधिकारी अपना योगदान दे रहे हैं संगठन के साथ जुड़े समाज के हार कार्यकर्ता चाहे वह किसी भी पार्टी संगठन या फिर किसी अन्य कार्य में रहते हुए भी संगठन के कार्यों को मजबूती से साथ कर रहे हैं जिसका श्रेय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर अंसारी को जाता है कई राज्यों की सरकारें राजनीतिक संगठनों गैर राजनीतिक संगठनों एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मानित किया है डॉक्टर की मानद उपाधि सम्मानित एमआर अंसारी ने ब्राजील एवं अरब के इन संगठनों को धन्यवाद दिया ज्ञात रहे कि लोकतांत्रिक देश भारत का नाम इस समय दुनिया के हर देश में इज्जत एवं सम्मान के साथ लिया जा रहा है जो लोग देश के लिए एवं समाज के लिए कार्य कर रहे हैं वह सभी सम्मान के योग्य हैं अंतरराष्ट्रीय जगत भी ऐसे लोगों के लिए सम्मान का भाव रखता है अंसारी ने कहा कि इस समय देश में चुनौतीपूर्ण माहौल है कोविड-19 के कारण इस समय प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस कठिन समय में अपने अपने क्षेत्र के लोगों का सहयोग करें सरकार का सहयोग करें तथा जो कोरोना वारियर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका भी सम्मान करें ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...