गुरुवार, 11 जून 2020

बुरहानपुर जिले में अपर कलेक्टर ने पूर्व घोषित यह 8 कंटेनमेंट क्षेत्र किये मुक्त, ग्राम गुलई वार्ड-3, ग्राम ईच्छापुर मनिहार वाडी वार्ड-10 एवं  नेहरू नगर वार्ड-2 नागेश्वर मंदिर के पास यह 3 नवीन कंटेनमेंट एरिया घोषित


बुरहानपुर - अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो ने अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट पीपलवाली गली शनवारा, जयस्तम्भ रहमानिया होटल के पीछे वार्ड-34, पाटीदार कॉलोनी के बाजू में अंबेड़कर वार्ड-08, आंगनवाड़ी क्र-1 के पास काले परिवार की गली शनवारा वार्ड-32, कबीरपंथी मंदिर के पीछे मालवीय वार्ड नं-16, न्यायमतपुरा फकड़िया लोहार के पास वार्ड-37, पांडुमल चौराहा वार्ड-06 महर्षि दयानंद वार्ड और पैठनकर गली जयस्तम्भ आदर्श लॉज के पीछे बापू निवास वार्ड-34 में विगत 28 दिनों से कोई भी मरीज पॉजिटीव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत उपरोक्त कंटेनमेंट एरिया को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया है।   नवीन 3 कंटेनमेंट एरिया बनाये गये अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो द्वारा जिले में पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग कर जिले में 3 नये कंटेनमेंट एरिया घोषित किये है जो निम्मानुसार है- 1. नेहरू नगर वार्ड-2 नागेश्वर मंदिर के पास।   2. ग्राम ईच्छापुर मनिहार वाडी वार्ड-10   3. ग्राम गुलई वार्ड-3 तहसील खकनार अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट श्री रोमानुस टोप्पो ने उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...