बुधवार, 17 जून 2020

बुरहानपुर जिले में अपर कलेक्टर ने समाप्त किये पूर्व में घोषित यह 7 कंटेनमेंट एरिया

बुरहानपुर - म.प्र.शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , मंत्रालय , वल्लभ भवन , भोपाल द्वारा जारी अधिसूचना क्र . / प्र.स / स्वास्थ्यासत्रह / मेडि -3 / 596 , भोपाल , दिनांक 23 मार्च , 2020 द्वारा म.प्र . हेल्थ पब्लिक हेल्थ एक्ट , 1949 के सेक्शन 71 ( 2 ) में प्रावधानित के तहत बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटीव केस आने की दशा में पॉजिटीव केस के घर से व्यवहारिक दूरी के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किये गये थे. अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त किये जाने की अनुशंसा की गई है


समाप्त किये जाने वाले कंटेनमेंट एरिया


1. रास्तीपुरा , नगर निगम बुरहानपुर


2. सिलमपुरा , कडीयावाडी वार्ड नंबर 04 नगर निगम , बुरहानपुर 3. नवदुर्गा मंदिर के पास , राजपुरा वार्ड नं 35 व हनुमान मंदिर के पास डाकवाडी वार्ड नं 36 नगर पालिक निगम बुरहानपुर


4 . श्री कृष्ण मंदिर के पीछे , रास्तीपुरा वार्ड नं 38 , नगर निगम पालिक निगम बुरहानपुर


5. सूर्या होटल के पीछे , राजीव वार्ड , नंबर 39 नगर निगम बुरहानपुर


6. रास्तीपुरा वार्ड नं 38 मुन्ना ठाकुर के घर के पास , नगर निगम बुरहानपुर


7. महाजनापेठ , मोरे आर्ट के पास , पी.एच.ई. ऑफिस के पास , नगर निगम बुरहानपुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...