बुधवार, 24 जून 2020

बुरहानपुर जिले में धार्मिक प्रतिष्ठानों व पूजा स्थलों पर इन शर्तों के साथ संचालन की जिला कलेक्टर ने दी अनुमति


बुरहानपुर - (मेहलका अंसारी) जिले में लॉकडाउन के पश्चात जनजीवन सामान्य हो रहा है व्यवसायिक प्रतिष्ठान दुकानें एवं ऑटो संचालन के पश्चात जिले में धार्मिक प्रतिष्ठानों के संचालन की भी अनुमति जारी कर दी गई है। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा धार्मिक प्रतिष्ठानों पर पूर्व में लगे प्रतिबंध को हटा कर शर्तों के साथ अनुमति दी गयी है। पत्र के अनुसार गृह मंत्रालय , भारत सरकार , नई दिल्ली का पत्र क्रमांक 40-3 / 2020 - DM - IKA ) , दिनांक 30/05/2020 एवं प्रमुख सचिव , गृह विभाग , मंत्रालय , वल्लभ भवन , भोपाल के परिपत्र क्रमांक 189 / 2020 / सी -2 , दिनांक 31/05/2020 के अनुसार कोरोना वायरस ( कोविड -19 ) के संक्रमण एवं बचाव हेतु कंटेनमेंट जोनों में लॉकडाउन को दिनांक 30/06/2020 तक बढाने और निषिद्ध गतिविधियों को कंटेनमेंट जोनों से बाहर चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने के निर्देश जारी किये गये है ।  उक्त निर्देशों के परिपालन में बुरहानपुर जिले में कार्यालयीन आदेश क्रमांक कान्या.लि . / 2020 / 5360 , बुरहानपुर , दिनांक 06/05/20 एवं आदेश क्रमांक - कान्या.लि . / 2020 15359 , बुरहानपुर , दिनांक 31/05/2020 द्वारा लॉकडाउन दण्ड प्रक्रिया संहिता , 1973 की धारा 144 आगामी आदेश तक प्रभावशील है ।   म.प्र . शासन , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग , मंत्रालय , वल्लभ भवन , भोपाल के पत्र क्रमांक / आईडीएसपी / 2020 / 748 , भोपाल , दिनांक 05/06/2020 के अनुसार कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक प्रतिष्ठानों / पूजा स्थलों के संचालन के संबंध में गाईड लाईन जारी की गई है।  जन साधारण द्वारा धार्मिक प्रतिष्ठानों / पूजा स्थलों पर संक्रमण को रोकने के लिये सोशल डिस्टन्सिंग के साथ अन्य सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। , राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन अधिनियम , 2005 एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता , 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए , दिनांक 25/06/2020 जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति , ( District Crisis Management Committee ) की बैठक में निर्णय अनुसार बुरहानपुर जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र के लिए धार्मिक प्रतिष्ठानों एवं पूजा स्थलों की गतिविधियों के संचालन के संबंध में कलेक्टर ने आदेश पारित किया।






भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...