गुरुवार, 4 जून 2020

बुरहानपुर जिले में ट्रैक्टर पार्ट विक्रेता/कृषि उपकरण दुकान/कृषि उपकरण मरम्मत मेकेनिक को आवश्यक निर्देश


बुरहानपुर - (मेहलका अंसारी)आगामी खरीफ ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीण/शहरी क्षेत्र मंे कृषकों को उर्वरक, बीज, कीटनाशी इत्यादि की आवश्यकता होती है। जिले में कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गये लॉकडाउन के दौरान खरीफ-2020 हेतु किसानों के कृषि उपकरण, ट्रैक्टर पार्ट्स, सबमर्सिबल पम्प विक्रेता आदि की व्यवस्था को सुचारू रखने किसानों की आवश्यकता सुनिश्चित करने हेतु बुरहानपुर शहर के कृषि उपकरण, ट्रैक्टर पार्ट्स, सबमर्सिबल पम्प की दुकानों को निम्न दिशा निर्देशों के तहत निम्नलिखित ट्रैक्टर पार्ट विक्रेता/कृषि उपकरण दुकान/कृषि उपकरण मरम्मत मेकेनिक को अनुमति जारी की जाती है। क्र फर्म का नाम स्थान प्रोप. का नाम व्यवसाय मोबाईल नम्बर 1 श्री गणेष एग्रो शनवारा बुरहानपुर हरीश वाधवानी सबमर्सिबल पंप 7694052590 2 सौरभ शक्तिमान (सिग्नेट इंडस्टीज लि.) गणपति थाने के पास बुरहानपुर मनोज पांडे ड्रीप इरिगेषन 9303986239 3 ऋषिकेष एग्रो अमरावती रोड बुरहानपुर सचिन ढहे सबमर्सिबल पंप 7000338957 4 ऋषिकेष इंजिनियंरिग अमरावती रोड बुरहानपुर हिरामण चौधरी मैकेनिक /गैरेज 7999188395 5 आंनद सबमर्सिबल इंजिनियरिंग वर्क्स राजपुरा गेट रास्तीपुरा बु.पुर शकिल अहमद मैकेनिक /गैरेज 9826588467 6 महालक्ष्मी इंजिनियर्स अमरावती रोड बुरहानपुर शिवांग तारवाला मैकेनिक /गैरेज 735479676 7 हरियाली एग्रो बस स्टैण्ड बुरहानपुर यषवंत चौकसे कृषि उपकरण 9981001001 8 हरियाली सबमर्सिबल मातृ सेवा सदन हॉस्पीटल के बाजु में बुरहानपुर दिपेश पाटीदार सबमर्सिबल पंप 9425350778 9 नूतन इंरिनियरिंग मातृ सेवा सदन हॉस्पीटल के बाजु में बुरहानपुर दर्शन पटेल मैकेनिक /गैरेज 9425951578 10 श्री इंजिनियरिंग अंकित टॉकिज के सामने अमरावती रोड बुरहानपुर जितेन्द्र पटेल मैकेनिक /गैरेज 9977878700 11 बालाजी आयर्न मार्ट निमाड हॉस्पीटल के सामने अमरावती रोड बुरहानपुर हरीष शाह मैकेनिक /गैरेज 9826314366 12 तिरूपति इंजिनियरिंग गायत्री मंदीर के सामने बुरहानपुर मनोहर साहू मैकेनिक /गैरेज 9425343406 13 गजानन इंजिनियरिंग शनी मंदीर के सामने बुरहानपुर सुभाष मोरे मैकेनिक /गैरेज 9827275753 14 भगवती टेªक्टर्स मातृ सेवा सदन हॉस्पीटल के बाजु में बुरहानपुर लक्ष्मण बाबुजी मैकेनिक /गैरेज 9826537081 15 किसान सबमर्सिबल दारू गोदाम के पास अमरावती रोड बुरहानपुर न्यामत खान मैकेनिक /गैरेज 9755703242 16 किसान इंजिनियरिंग बस स्टैण्ड बुरहानपुर हकीम भाई मैकेनिक /गैरेज 9827658452 17 गजानन बोरवेल एग्रो कमल प्लाजा बुरहानपुर गोकुल महाजन - 9926977111 18 श्री अग्रवाल इंडस्टीज ताप्ती बडेपुल के पास बु.पुर सुभाष अग्रवाल कृषि उपकरण 9827225160 19 लक्ष्मी ऑटो सेंटर शनि मंदीर के पास बु.पुर मुकेश अग्रवाल मैकेनिक /गैरेज 9407462601 20 पाटील टेªडर्स मराठा मंगल भवन के सामने अमरावती रोड दत्तात्रय नगर बुरहानपुर ईष्वरलाल पाटील कृषि उपकरण 9827047870 21 भगवती कृषि केन्द्र लोधिपुरा मेन रोड बुरहानपुर युवराज महाजन लोधिपुरा कृषि उपकरण बीज एवं दवाई 9179884669 22 भावसार एग्रो बुरहानपुर अमित नवलखे कृषि उपकरण 23 परम वायर बुरहानपुर शनवारा मनोहर आडवानी कृषि उपकरण 24 नागर इलेक्ट्रीक बुरहानपुर सत्यनारायण मंदिर के पास सिलमपुरा देवेन्द्र नागर इलेक्ट्रीक 25 विनय हार्डवेयर बुरहानपुर पोस्ट ऑफिस के पास पियूष पटेल कृषि उपकरण 26 तिरूपति हार्डवेयर बुरहानपुर पोस्ट ऑफिस के पास उमेश बन्नातवाला हार्डवेयर 27 कृष्णा टायर एण्ड ऑईल बुरहानपुर कमल प्लाजा गौरव लाड टायर दुकान 8120963957 28 साई टायर एण्ड ऑईल बुरहानपुर बस स्टेण्ड सतीष षिन्दे टायर दुकान 8305044888 29 श्री लालाजी टायर हाउस बुरहानपुर बस स्टेण्ड प्रेम पटेल टायर दुकान 9302917555 1. कृषि उपकरण, ट्रैक्टर पाटर््स सबमर्सिबल पम्प हेतु कोविड-19 के संक्रमन को फैलने से रोकने हेतु जारी जिले में लॉकडाउन की गाईडलाइन में जारी निर्देशों को दृष्टीगत रखते हुये खुलने का समय प्रातः 8 बजे से साय 5 बजे तक विभिन्न प्रक्रिया हेतु उपरोक्त समय में संचालन हेतु अनुमति दी जाती है। प्रोपरायटर/मेकेनिक/दुकान कंटेनमेंट क्षेत्र मे निवास या स्थित है, यह अनुमति उनके लिए नहीं है। 2. बाहर से मजदूर नहीं लाये केवल स्थानीय मजदूरों से ही कार्य करवाया जाये। 3. सोशल डिस्टेंसिंग (व्यक्तिगत दूरी बनाकर रखे) का पूर्णतः पालन करवाया जाना होगा तथा कार्य में लगाये गये मजदूरों को मास्क लगाकर कार्य करना तथा हाथ के दस्ताने पहनने होगे। लगातार सेनेटाईजर करते रहना अनिवार्य होगा। अपने साथ सेनेटाईजर की बोतल अनिवार्य रूप से रखना होगा। 4. कंटेनमेंट एरिया/बफर जोन क्षेत्र के मजदूरों का उपयोग नहीं किया जायेगा। मजदूरों को कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रखना होगा। 5. भारत सरकार द्वारा जारी (कोविड-19) गाईडलाईन का अक्षरशः पूर्णतः पालन किया जावेगा। 6. पर्यवेक्षकों एवं श्रमिकों द्वारा उपयोग की जाने वाली मशीनों और उपकरणों को समय-समय पर साफ करना होगा। 7. संलग्न कार्यरत श्रमिक/कर्मचारियों को बुखार, खांसी तथा सांस लेने में समस्या आदि कोई भी प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने पर ऐसे व्यक्तियों के संबंध में सूचनार्थ स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल बिना विलंब के दी जावे। 8. सक्षम प्राधिकारी से अन्य आदेश प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति को आईसोलेशन/क्वारेंटाईन केन्द्र में रखा जावे तथा यह सुनिश्चित किया जावे कि अन्य कोई भी सामान्य व्यक्ति उनके संपर्क में ना आवे। 9. कार्य करने वाले मजदरों की उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। यह अनुमति केवल कोविड-19 के तहत लाकडाउन के समय में कार्यरत् करने की अनुमति मात्र है। 10. भारत सरकार द्वारा जारी (कोविड-19) गाईडलाईन का अक्षरशः पूर्णतः पालन किया जावेगा। 11. दुकान के सामने सामाजिक नियमों का पालन नहीं होने पर यह अनुमति स्वतः निरस्त मानी जावेगी। 12. दुकान के सामने सफ़ेद रंग से गोल घेरा बनाकर कृषको को उसी मे रहने हेतु हिदायत दे। 13. मुंह पर मास्क लगाए या कपड़ा लगाए व्यक्ति को ही सामग्री दी जाए दुकान पर कार्यरत समस्त को मुंह पर कपड़ा बांधना या मास्क लगाना अनिवार्य है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...