सोमवार, 1 जून 2020

बुरहानपुर के साइजिंग संचालक मुश्ताक अहमद फहमी का इंदौर में निधन*।

बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) यूनानी तिब्बी एजुकेशन सोसाइटी बुरहानपुर के सचिव हमीद उल हक़ अंसारी के बड़े भाई एवं मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत के बहनोई मुश्ताक अहमद मोहम्मद इस्माइल फहमी (76) का इंदौर में 1 जून 2020 को इलाज के दौरान हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। उन्हें निमोनिया की शिकायत होने के कारण बुरहानपुर के ऑल इज वेल अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार ना होने के कारण उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया था। मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि उनकी डेड बॉडी को बुरहानपुर लाने का प्रयास किया गया, किंतु कानूनी अड़चन के चलते इसमें सफलता नहीं मिली। इस कारण परिवार के लोगों द्वारा उन्हें इंदौर में ही सुपुर्द ख़ाक करने का निर्णय लिया गया। मरहूम मुस्ताक फहमी के दामाद मिस्टर शाहिद धारणी वाला ने बताया कि मरहूम के भाई लालू सेठ सहित परिवार के लोग के इंदौर पहुंचने के बाद मगरिब की नमाज के पूर्व उन्हें इंदौर के आजाद नगर के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। दिवंगत के परिवार में तीन लड़के और 3 लड़कियां हैं। मरहूम मुस्ताक फहमी ने एक कुशल इंजीनियर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत 1966 में सांताक्रुज, मुंबई में एयर इंडिया में सर्विस ज्वाइन करके की थी और 1978 में सर्विस को अलविदा कह कर अपने स्वयं के साइजिंग प्रोसेस हाउस की शुरुआत की थी। मरहूम के पिता और शायर मोहम्मद स्माइल फहमी की तरह उन्हें उर्दू शेरो अदब से विशेष लगाओ था। मोमिन कॉन्फ्रेंस सोशल मीडिया ग्रुप बुरहानपुर के एडमिन सहित समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने उनके निधन को एक अपूर्ण क्षति बताते हुए अल्लाह से प्रार्थना की है कि उन्हें करवट करवट जन्नत नसीब फरमाए और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। आमीन।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...