गुरुवार, 25 जून 2020

बुरहानपुर ताप्ती मिल को पुनःप्रारंभ किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने लिखा पत्र


केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान को पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने पत्र लिखकर बुरहानपुर ताप्ती मिल को पुनः प्रारंभ किए जाने की बात कही। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने लिखे पत्र में कहा कि कोविड़-19 की वजह से विगत 3 माह से भी अधिक समय से बुरहानपुर जिले की ताप्ती मिल बंद है। किंतु जब सारा देश जब सामान्य स्थिति की ओर प्रधानमंत्री मा.श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा अनुरूप अग्रसर है एवं निजी औद्योगिक इकाईयां प्रारंभ हो चुकी है। देश की अर्थव्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने हेतु अनेक प्रयास किए जा रहे है। वहीं भारत सरकार का उपक्रम बुरहानपुर ताप्ती मिल बंद है, इस मिल से 1500 श्रमिक कार्यरत होकर करीब पांच हजार परिवार जुड़े है। लालबाग क्षेत्र जो कि पूर्णतः इसी इकाई पर निर्भर है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि गाईडलाईन अनुसार बुरहानपुर ताप्ती मिल को शीघ्रता-शीघ्र पुनःप्रारंभ किया जाए, जिससे श्रमिकों को रोजगार मुहैया होेंगे और अर्थव्यवस्था की ओर कदम बढ़ेंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...