सोमवार, 1 जून 2020

द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुश्ती कोच रोशनलाल को हरदा इंडियन कुश्ती संघ ने श्रद्धांजलि दी .

द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुश्ती कोच रोशनलाल को हरदा इंडियन कुश्ती संघ ने श्रद्धांजलि दी.


हरदा । भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के महासचिव व प्रतिष्ठित द्रोणाचार्यम पुरस्कार से सम्मानित पूर्व राष्ट्रीय कुश्ती कोच रोशनलाल सचदेवा का दिल्ली में देहांत हो गया। उनके निधन पर मे गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हू | उनका निधन कुश्ती खेल के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नही की जा सकती । मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ एवं भगवान से कामना करता हू की भगवान शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करे । सर्वश्रेष्ठ कोच थे रोशनलाल जी : रोशनलाल रेलवे के 30 साल तक कोच रहे और उनके मार्गदर्शन में रेलवे 25 साल तक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में टीम खिताब जीतने में सफल रही | इसके अलावा रोशन लाल भारतीय कुश्ती टीम के 20 साल तक कोच रहे और उस समय की तत्कालीन फीला के विशिष्ट श्रेणी के रेफरी रहे | वह छह एशियाई खेलों, कैडेट, जूनियर और सीनियर सहित कुल आठ विश्व चैम्पियनशिप, दो ओलिम्पिक, दो कॉमनवेल्थ गेम्स और एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव पद की गरिमा बड़ाई आज हरदा इंडियन कुश्ती संघ के सरंक्षक ङी एस चौहान जिलाध्यक्ष दुगाॅखलीफा उपाध्यक्ष कैलाश खलीफा रज्जन खलीफा सहित सभी पदाधिकारी ने श्रद्धांजलि दी सभी पदाधिकारी ने दो मिनट का मौन रखा । हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...