गुरुवार, 18 जून 2020

ग्रामीण लोगों के स्वास्थ्य को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कलेक्टर को लिखा पत्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने हेतु माँग की


बुरहानपुर। मध्यप्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने बात कही। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शीघ्र ही योजना बनाकर उन सभी ग्रामों इच्छापुर, चापोरा, बिरोदा, बहादरपुर, लोनी, जैनाबाद, जयसिंहपुरा, सिरपुर, गुलई एवं सीवल इत्यादि ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना चाहिए जहां पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। उसके पश्चात बाकी सभी ग्रामों में शिविर लगाने की योजना भी बनाना चाहिए, जिससे संक्रमण की रोकथाम हो सके।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...