बुधवार, 10 जून 2020

हाथों की सफाई ही सबसे सही तरीका है स्वयं को सुरक्षित रखने का-जिला कलेक्टर ने की जिलेवासियों से अपील


बुरहानपुर - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि संपूर्ण भारत देश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। वहीं बुरहानपुर शहर में इसके पालन के निर्देशानुसार अनलॉक के मद्देनजर रियायते दी जा रही है। मैं जिला कलेक्टर जिलेवासियों से यह अपील करता हँू कि घर से अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले एवं वर्तमान परिस्थिति में स्वयं को बचाने के लिए अपने हाथों की धुलाई लगातार करते रहे। मास्क पहनने एवं उतारने से पहले अपने हाथों को सेनेटाईज्ड करें यदि आपके पास सेनेटाईजर नहीं है तो आप साबुन का एक टुकड़ा अपने पॉकैट में रख सकते है। आप स्वयं ही वायरस को कमजोर एवं मजबूत बनाते है अर्थात वायरस सजीव एवं निर्जीव के बीच की एक कड़ी है। यदि आप अपने हाथ सेनेटाईजर/साबुन से धो रहे है तो वायरस को कमजोर कर रहे है, यदि नहीं धो रहे है तो वायरस को ताकतवर बना रहे है। इसलिए अपने फेस को छूने से पहले यह विचार अपने मन में अवश्य लाये कि क्यां मैंने अपने हाथ सेनेटाईजर या साबुन से धो लिये है। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिलेवासियों को बताया कि आप छोटी-छोटी सावधानियां जैसें-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, घर से बेवजह ना निकलना, घर पर रहते हुए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बाहर से लाये हुए सब्जी, फलों को हल्का गर्म और नमक के पानी से धोना जैसी छोटी-छोटी अच्छी आदतों को अपनाकर आप खुद को, अपने परिवार को और बुरहानपुर शहर को कोरोना से मुक्त कराने में अपना योगदान दे सकते है। लापरवाही ना बरते, आवश्यक सावधानी अवश्य रखें। जिला प्रशासन आपसे सहयोग की अपेक्षा करता है। घर में रहे, स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...