गुरुवार, 11 जून 2020

हरदा जिले से फरार स्‍थाई वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा.

हरदा /पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने जिले के लंबे समय से  फरार 6 स्‍थाई वां‍रंटियों की गिर    फ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा की है। उन्‍होने थाना हंडिया अंतर्गत राजेश उर्फ रामचरण पिता चंपालाल बलाई उम्र 20 वर्ष निवासी शीतला माता मंदिर हंडिया अपराध क्रमांक 114/15 धारा 379, 411 भादवि, ओम जाट पिता हीरालाल जाट निवासी ग्राम उवा थाना हंडिया अपराध क्रमांक 93/17 धारा 138 एनआई एक्‍ट, शंकरलाल पिता सिंहल मेहरा निवासी 19/60 साउथ टीटी नगर भोपाल अपराध क्रमांक 98/13 धारा 279,337 भादवी, चंदन पिता मिश्रीलाल जाट उम्र 35 वर्ष निवासी रिजगांव अपराध क्रमांक 1500102/16 धारा 138 एनआई एक्‍ट, परम पिता मोहन विश्‍नोई उम्र 26 साल निवासी ग्राम कोलीपुरा टप्‍पर थाना हंडिया अपराध क्रमांक 97/13 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि एवं मि‍थुन पिता प्रेमदास बैरागी उम्र 30 वर्ष निवासी कोलीपुरा टप्‍पर अपराध क्रमांक 97/13 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि की गिरफ्तारी हेतु ईनामी उद्घोषणा की है।      पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये फरार स्‍थाई वारंटियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु प्रत्‍येक आरोपी पर 1000/- एक हजार रूपये की उद्घोषणा की गई है । हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...