मंगलवार, 16 जून 2020

हरदा मे मंत्री पटेल के निर्देश पर रेत माफिया के विरूद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 32 लाख 31 हजार 250 रूपये का अर्थदण्ड प्रस्तावित


हरदा 16 जून /प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कलेक्टर  अनुराग वर्मा के व्दारा राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा नर्मदा नदी के पास के ग्राम मनोहरपुरा, सुरजना,अजनई एवं गोयत में रेत के अवैध भंडारणकर्ताओं के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही म.प्र. रेत(खनन्, परिवहन, भंडारण तथा व्यापार) नियम, 2019 के प्रावधानों के अनुसार की गई है। अवैध भंडारणकर्ताओं द्वारा नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत लाई जाकर विक्रय हेतु अवैध रूप से भंडारण की गई थी, मौका जाँच में अवैध भंडारणकर्ताओं द्वारा रेत परिवहन की ई.टी.पी. नही बताई गई। ग्राम गोयत में जितेन्द्र नारायण जाट द्वारा जाँच में सहयोग नही किया गया। ग्राम मनोहरपुरा में अवैध भंडारणकर्ता दुलीचन्द कीर से 25 घ.मी. रेत जप्त कर राशि 1 लाख 56 हजार 250 रूपये, गोविंन्द गुरूबक्श कीर से 15 घ.मी. रेत जप्त कर राशि 93 हजार 750 रूपये, बबलू प्रहलाद कीर से 25 घ.मी. रेत जप्त कर राशि 1 लाख 56 हजार 250 रूपये अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया।       ग्राम सुरजना में अवैध भंडारणकर्ता भगतराम सालकराम कीर से 110 घ.मी. रेत जप्त कर राशि 6 लाख 87 हजार 500 रूपये, गंगाराम रामसिंग कीर से 40 घ.मी. रेत जप्त कर राशि 2 लाख 50 हजार रूपये, मनोहरसिंह अमरसिंह कीर से 80 घ.मी. रेत जप्त कर राशि 5 लाख रूपये, शिवनारायण नर्मदाप्रसाद से 50 घ.मी. रेत जप्त कर, राशि 3 लाख 12 हजार 500 रूपये तथा मंगलेश ज्ञानदास से 60 घ.मी. रेत जप्त कर राशि 3 लाख 75 हजार रूपये अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया। ग्राम अजनई में अवैध भंडारणकर्ता जयनारायण रामविलास कीर से 22 घ.मी. रेत जप्त कर राशि 1 लाख 37 हजार 500 रूपये तथा ग्राम गोयत में अवैध भंडारणकर्ता जितेन्द्र नारायणदास जाट से 90 घ.मी. रेत जप्त कर राशि 5 लाख 62 हजार 500 रूपये अर्थदण्ड प्रस्तावित किया गया। हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...