बुधवार, 17 जून 2020

जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गालीयां देने व मारपीट करने वाले आरोपी को जेल भेजा*

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय श्रीमान जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी अभिषेक पिता चंद्रशेखर उम्र 18 वर्ष निवासी राम मंदिर के पास गल्ला मंडी रोड़ शुजालपुर मंडी का दिनांक 16 जून 2020 को जेल वारंट बनाकर उसे जिला जेल शाजापुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 11 फरवरी 2020 को रात 9 बजे फरियादी रामगोपाल मालवीय अपनी ग्राफिक्स की दुकान पर था उस समय दुकान के सामने अभिषेक शर्मा , राज वैध , अरुण वैध , योगेश शाक्यवार चारों अभिषेक का बर्थ डे मना रहे थे । फरियादी बाथरूम करने दुकान के बाहर निकला तो आरोपी राज वैध ने उसका रास्ता रोका आरोपी अरुण , अभिषेक ने उसे गलियां देते हुए जाति सूचक शब्द कहे।आरोपीगण ने उसके साथ थप्पड़ मुक्के से मारपीट की जिससे उसे चोटें आयी। फरियादी की दुकान में बैठे उसके भाई सोनू व जितेंद्र चिल्ला चोट की आवाज सुनकर बाहर आये और बीच बचाव किया । आरोपीगण ने फरियादी को जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना शुजालपुर मंडी पर कि जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार किया गया था। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...