बुधवार, 24 जून 2020

कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही व परिद्वेष पूर्ण कृत्य पाये जाने एवं आदेश का उल्लघंन करने पर विभिन्न धाराओं के तहत इन लोगों के विरूद्ध किया अपराध पंजीबद्ध

बुरहानपुर - ग्राम इच्छापुर में कोरोना संक्रमित पॉजिटीव केस आने से उक्त क्षेत्र में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम इच्छापुर मनिहार वाड़ी वार्ड क्रमांक-10 तहसील व जिला बुरहानपुर को एपी सेंटर घोषित किया गया है। उक्त कंटेनमेंट क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति बाहर निकलना प्रतिबंधित किया गया था। मृतक शेख ईस्माइल निवासी इच्छापुर के निवास पर क्वारेंटाईन कराये गये उसके परिवारजनों को चेक करते मृतक के बेटे शेख कादर पिता शेख ईस्माइल, युनुस पिता शेख ईस्माइल तथा अनिस पिता शेख ईस्माइल अपने निवास स्थान पर उपस्थित नहीं मिले तथा उनके कंटेनमेंट एरिया से बाहर निकल कर खेत में जाना पाया गया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लघंन करने एवं कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही व परिद्वेष पूर्ण कृत्य पाया गया। जिससे कोरोना महामारी का संकट फैलाना संभाव्य होकर आम लोगों का जीवन संकटमय हुआ। उक्त कृत्य पर शाहपुर थाना द्वारा धारा 188, 269, 270, 271 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...